7 मार्च को होली है और इस मौके पर दोस्तों के अलावा दुश्मनों को भी रंग लगाकर गिले-शिकवे भुलाने की परंपरा रही है.

Mar 04, 2023

होली को आने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. होली खेलना अभी से शुरू हो गया है. दुनिया में कई तरह से होली खेली जाती है.

अगस्त माह के आखिरी बुधवार को स्पेन के बुइनोल शहर में ‘ला टोमाटीना फेस्टिवल’ मनाया जाता है. इसमें लोग टमाटर से होली खेलते हैं.

थाईलैंड में हर साल 13-15 अप्रैल के बीच 'सोंगक्रान फेस्टिवल' मनाया जाता है. इसमें लोग एक-दूसरे के ऊपर ठंडा पानी फेंकते हैं.

इटली के Ivrea शहर में हर साल 'संतरों की लड़ाई' का तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाता है. इसमें लोग एक-दूसरे पर संतरे फेंकते हैं.

उत्तरी स्पेन के हारो नामक शहर में हर साल 29 जून को 'वाइन फेस्टिवल' मनाया जाता है, इसमें लोग वाइन पीने का कॉम्पटीशन करते हैं और फेंकते भी है.

दक्षिण कोरिया में जुलाई महीने में 'मड फेस्टिवल' मनाया जाता है, जिसमें लोग कीचड़ से होली खेलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story