Homework History: आखिर किसने शुरू की थी बच्चों को होमवर्क देने की प्रथा? एक क्लिक में जानें
Kajol Gupta
Dec 17, 2024
होमवर्क
बच्चों को स्कूल जाना तो पसंद होता है लेकिन स्कूल से मिलने वाले होमवर्क से काफी परेशान होते है.
घर आकर होमवर्क करना
स्कूल में पढ़ाई करके आने के बाद वापस घर पर स्कूल का होमवर्क करना बच्चों को काफी खराब लगता है.
जानिए
लेकिन क्या आप जानते है कि होमवर्क देने की प्रथा आखिर कैसे शुरू हुई है? तो आइए जानते है...
प्रथा
जानकारी के अनुसार, होमवर्क देने की प्रथा 19वीं सदी के अंत में शुरू हुई थी.
शुरुआत
इसकी शुरुआत इतालवी शिक्षक रॉबर्टो नेवेलिस (Roberto Nevilles) ने की थी.
श्रेय
हालांकि होमवर्क देने की प्रथा को शिक्षा प्रणाली में औपचारिक रूप से स्वीकार करने और लागू करने का श्रेय मारिया मोंटेसरी (Maria Montessori) को भी जाता है.
आदान-प्रदान
मारिया मोंटेसरी ने शिक्षा प्रणाली में अध्ययन करने का आदान-प्रदान करने का विचार दिया. ताकि बच्चे घर पर भी सीख सकें.
प्रथा
बच्चों को होमवर्क देने की प्रथा शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनने में थोड़ा समय लगा.
होमवर्क
हालांकि आज के दौर में सभी देशों में बच्चों को होमवर्क दिया जाता है.
Disclaimer
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है। ज़ी बिहार झारखंड किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)