कैसे हुआ विक्रमशिला विश्वविद्यालय का विनाश? एक क्लिक में जानिए

May 27, 2024

पाल साम्राज्य

विक्रमशिला विश्वविद्यालय पाल साम्राज्य के दौरान महत्वपूर्ण बौद्ध मठों में से एक था.

भागलपुर

इसका स्थान अब बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के पास है.

पाल राजा धर्मपाल

विक्रमशिला की स्थापना पाल राजा धर्मपाल ने 8वीं सदी के अंत या 9वीं सदी की शुरुआत में की थी.

बौद्ध धर्म

साल 1193 के आसपास पूर्वी भारत में विक्रमशिला विक्रमशिला बौद्ध धर्म के अन्य प्रमुख केंद्रों में से एक था.

चार शताब्दियों तक समृद्ध

विक्रमशिला विश्वविद्यालय लगभग चार शताब्दियों तक समृद्ध रहा.

विनाश बख़्तियार खिलजी ने किया

विक्रमशिला विश्वविद्यालय का विनाश बख़्तियार खिलजी ने किया था.

विक्रमशिला का विनाश

1203 ई. में मुसलमानों ने जब बिहार पर आक्रमण किया, तब विक्रमशिला का विनाश कर दिया.

विक्रमशिला महाविहार

बख़्तियार खिलजी ने 1202-1203 ई. में विक्रमशिला महाविहार को नष्ट कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story