फिल्मों में गाड़ियों के धमाकेदार सीन कैसे शूट होते हैं? जानिए 10 राज

PUSHPENDER KUMAR
Nov 29, 2024

मॉडल गाड़ियों का इस्तेमाल

स्टूडियो में असली गाड़ियों के बजाय छोटी मॉडलों का इस्तेमाल होता है.

वीएफएक्स और एडिटिंग का कमाल

गाड़ियों में आग लगाना और धमाके दिखाना पूरी तरह से वीएफएक्स की मदद से होता है.

स्टूडियो में सेटअप

सभी सीन को एक कंट्रोल्ड स्टूडियो में शूट किया जाता है.

स्पेशल इफेक्ट्स से आग

आग और धुआं असली नहीं बल्कि स्पेशल इफेक्ट्स से बनाया जाता है.

तारों से बंधी गाड़ियां

हवा में उछलने वाली गाड़ियों को तारों से बांधकर नियंत्रित किया जाता है.

धूल और मिट्टी का असर

धूल और मिट्टी जोड़कर सीन को और भी रियल बनाया जाता है.

पुरानी गाड़ियों का उपयोग

असली गाड़ियों के लिए अक्सर पुरानी और कम कीमत वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है.

डमी ड्राइवर

ड्राइवर सीट पर डमी रखी जाती है, ताकि खतरा न हो.

ब्लास्टिंग डिवाइस

गाड़ियों में कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग डिवाइस लगाई जाती हैं.

पोस्ट प्रोडक्शन का जादू

शूटिंग के बाद एडिटिंग और कंप्यूटर इफेक्ट्स से सीन को परफेक्ट बनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story