नेतरहाट

झारखंड के घूमने लायक जगहों में लातेहार में स्थित नेतरहाट है. इसे झारखंड की शान कहा जाता है.

Gangesh Thakur
Sep 09, 2023

तिलैया डैम

कोडरमा जिले का तिलैया डैम भी आपको अपनी खूबसूरती की वजह से आकर्षित करेगा.

बेतला नेशनल पार्क

वहीं पलामू जिले में पड़नेवाला बेतला नेशनल पार्क भी फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगर आपको जंगली जानवरों को देखने का मन करता है तो यह जगह आपके लिए है.

पतरातु वैली

रांची का शिमला पतरातु वैली भी आपको खूब भाएगा. इसके नजारे आपका मन मोह लेंगे.

मैक्लुस्कीगंज- मिनी लंदन

रांची से 60 किलोमीटर दूर मैक्लुस्कीगंज को यहां का मिनी लंदन कहा जाता है. यह जंगलों के बीच बसा हुआ है जो आपको आकर्षित करेगा.

बाबा बैद्यनाथ

झारखंड की बाबा नगरी देवघर तो पूरी दुनिया के लोग जानते हैं यहां बाबा बैद्यनाथ विराजते हैं ऐसे में यहां भी आप जा सकते हैं.

रजरप्पा मंदिर

दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिका का मंदिर रामगढ़ जिले में स्थित है. जो शाक्य परंपरा के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है.

मैथन डैम

बाराकर नदी के किनारे स्थित मैथन डैम धनबाद जिले में स्थित है. यह एक फेमस पिकनिक स्पॉट है.

पारसनाथ

झारखंड के गिरिडीह में स्थित पारसनाथ की पहाड़ी आदिवासी और जैन आस्था का प्रमुख केंद्र है.

दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य

दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य भी आपके लिए एक बेहतर धूमने का विकल्प हो सकता है. ऐसे में इसे भी अपनी विश लिस्ट में शामिल करें.

VIEW ALL

Read Next Story