रबड़ का पौधा आपके घर में समृद्धि, बेहतर धन संचय करने के साथ सफलता भी लाता है.

Gangesh Thakur
Apr 21, 2023

केले का पौधा घर के वास्तु के लिए बेहतरीन है. इससे भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहती है.

ऑर्किड अगर घर में हो तो इससे सफलता और समृद्धि आती है. यह सकारात्मकता का संकेत देता है.

गुलदाउदी के पौधे की वजह से घर में संतुष्टी, प्रतिभ और आत्मविश्वास का भाव बनता है.

घर के अहाते में अशोक का पौधा आपके दुःखों और कष्टों से निजात दिलाता है.

घर में सकारात्मक ऊर्जा का हो संचार ऐसा चाहते हैं तो स्नेक प्लांट को घर की खिड़की के पास लगाएं.

प्रेम और सद्भाव को बरकरार रखने के साथ तनावमुक्त नींद के लिए पीस लिली का पौधा लगाएं.

घर में फैले तनाव को दूर करना चाहते हैं तो लैवेंडर का पौधा जरूर लगाएं, यह आपके मन को शक्ति प्रदान करेगा.

घर के दक्षिण-पूर्व कोने में मनी प्लांट को लगाएं और फिर इसका चमत्कार देखें.

घर में आप अगर खुशी, सौभाग्य, धन और प्रसिद्धि लाना चाहते हैं तो बांस का पौधा लगाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story