आयकर विभाग

आयकर विभाग द्वारा कारोबारी साल 2022-23 के लिए ITR-1 और ITR-4 के ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 25, 2023

ITR-1 और ITR-4

अब टैक्सपेयर्स आसानी से ये दोनों फॉर्म को फाइल कर रिटर्न भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन फॉर्म

आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से इन दोनों फॉर्म को प्री-फील्ड डाटा के साथ डाउनलोड कर सकते हैं

प्री-फील्ड डाटा

इस फॉर्म में आपके इनकम, सेविंग अकाउंट से होने वाले इंटरेस्ट, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जानकारी पहले से भरी हुई होगी.

ITR-1

जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा होती है, उन्हें ITR-1 फॉर्म भरना होता है.

इनकम सोर्स

ITR-1 के लिए इनकम का सोर्स सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी या अन्य सोर्स होने चाहिए.

ITR-4

जिनकी इनकम उनके बिजनेस से आती है, उन्हें ITR-4 फॉर्म फाइल करना होगा.

AIS और फॉर्म 26AS

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय वार्षिक सूचना स्टेटमेंट (AIS) और फॉर्म 26AS को दोबारा जरूरी चेक करें.

CBDT नोटिफिकेशन

CBDT ने इस साल फरवरी में ITR फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.

अंतिम तिथि

जिन टैक्सपेयर के अकाउंट का ऑडिट करने की जरूरत नहीं है, वो 31 जुलाई 2023 तक ITR फाइल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story