Indian Railway: भारतीय रेलवे में सफर करते समय अपना लें ये स्मार्ट हैक, यात्रा बन जाएगी शानदार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 30, 2024
रेल नेटवर्क
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिससे लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं.
भारतीय रेलवे
रेलवे आम लोगों के लिए सफर करने का सबसे बड़ा माध्यम है. भारतीय रेलवे हमारे देश को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने का काम करती है.
सुविधाजनक यात्रा
जो लोग आए दिन रेलवे से सफर करते हैं, उन्हें भारतीय रेलवे में यात्रा करने के दौरान कुछ स्मार्ट हैक के बारे में जानकारी जरूर से होनी चाहिए. जिससे उनका यात्रा सुविधाजनक हो.
स्मार्ट हैक
चलिए हम आपको भारतीय रेलवे में यात्रा करने के दौरान अपनाए जाने वाले कुछ स्मार्ट हैक के बारे में बताते हैं. जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो.
अपर बर्थ
रेलवे से यात्रा करने वाले हैं, तो टिकट बुक करते समय हमेशा कोच का अपर बर्थ टिकट ही बुक करें. ऊपर वाली सीट पर यात्री अपनी मर्जी से सो और बैठ सकते हैं.
IRCTC पैंट्री
जब भी आप ट्रेन में आईआरसीटीसी पैंट्री में भोजन का ऑर्डर दें, तो सिर्फ वेज और नॉन वेज का उल्लेख करें. इससे आपको 120 रुपये में मिलने वाली थाली मात्र 55/60 रुपये में मिल जाएगी.
चोरी
अगर ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आपका जूता या चप्पल अक्सर चोरी हो जाता है, तो उसे बर्थ के नीचे अपने सामान के पीछे रखें.
टॉयलेट
यदि आप स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं और बोगी का टॉयलेट साफ नहीं हैं, तो एसी वाले कोच का साफ टॉयलेट इस्तेमाल कर लें.
गाड़ी और सीट नंबर
ट्रेन में यात्रा करने से पहले अपनी गाड़ी और सीट नंबर को दोस्त और परिवार वालों के साथ जरूर से साक्षा कर के जाएं, ताकि अगर किसी तरह की कोई दुर्घटना हुई तो आप तक वो पहुंच सकें.
पावर बैंक
जब भी ट्रेन से सफर करें, फोन को डायरेक्ट चार्ज न करें, अपने साथ पावर बैंक कैरी करें. इससे आपको फोन चोरी होने का डर नहीं सताएगा और आप टेंशन फ्री होकर सफर का आनंद उठा सकेंगे.
प्लेटफार्म
यदि आप स्टेशन पर पहुंचने में लेट हो गए हैं और आपको ये जानकारी नहीं है कि ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी, तो इसके बारे में जानकारी स्टेशन पर मौजूद किसी कुली से लें. वो आपको इसके बारे में सटीक जानकारी देंगे.
डिस्प्ले बोर्ड
यदि प्लेटफार्म पर कोच स्थान के लिए कोई डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगा है, तो कोच स्थान के बारे में किसी हॉकर, कुली या स्टाल मालिक से पूछें. वो आपको इसके बारे में सही जानकारी देंगे.