Indian Railway: भारतीय रेलवे को एक साधारण स्लीपर, एसी और जनरल कोच को बनाने में कितना आता है खर्च?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 27, 2024
सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हैं, लाखों लोग प्रतिदिन रेलवे से सफर करते हैं. ट्रेन आम लोगों के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने का सबसे बड़ा साधन है. जो देश को एक छोर से दूसरी छोर तक जोड़ने का काम करता है.
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे लाखों रुपये ट्रेन के विभिन्न कोचों को बनाने में लगाती है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर भारतीय रेलवे एक साधारण स्लीपर कोच, एयर कंडीशनर कोच और जनरल कोच को बनाने में कितने रुपये खर्च करती है?
स्लीपर कोच
भारतीय रेलवे को एक साधारण स्लीपर कोच को बनाने में करीब 1.5 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
एसी कोच
रेलवे को एक एयर कंडीशनर कोच को बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
जनरल कोच
भारतीय रेलवे को एक जनरल कोच को बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
इंजन
ट्रेन के एक इंजन को बनाने में भारतीय रेलवे को करीब 18 से 20 करोड़ रुपये की लागत आती है.
सामान्य ट्रेन
24 बोगी वाली एक सामान्य ट्रेन को बनाने में भारतीय रेलवे को करीब 60 से 70 करोड़ रुपये की लागत आती है.
प्रीमियम ट्रेन
भारत में चलने वाली प्रीमियम ट्रेन जैसे वंदे भारत भारत को बनाने में भारतीय रेलवे को लगभग 110 से 120 करोड़ रुपये की लागत आती है.
स्टील और एल्युमीनियम
ट्रेन के कोच को बनाने में स्टील और एल्युमीनियम दोनों का इस्तेमाल किया जाता है. कोच का बाहरी हिस्सा स्टेनलेस स्टील से बनाया जाता है, जबकि अंदर का हिस्सा एल्यूमीनियम से बना होता है.