1853 में भारत में पहली ट्रेन चली थी. ये ट्रेन 34 किमी तक चली थी. ये ट्रेन मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे तक चली थी.

Apr 17, 2023

उत्तर भारत में,पहली पैसेंजर ट्रेन 15 अगस्त, 1854 को चली थी. ये ट्रेन हावड़ा और हुगली के बीच चली थी. इसके अलावा दक्षिण भारत में 19 अक्टूबर, 1875 को ट्रेन शुरू हुई थी. ये ट्रेन वेयासरपांडी और वालाजाह रोड के बीच शुरू हुई थी.

केवल 27 सालों में ही देश में रेलवे का बहुत ज्यादा विस्तार हुआ था. 1980 में भारत में 9,000 किमी तक रेल की पटरियां बिछ गई थी.

1900 में रेलवे का विस्तार 38,640 किलोमीटर तक हो गया था. और आज़ादी ये दायरा बढ़कर 49,323 किलोमीटर तक हो गया था.

इस समय भारतीय रेल पर मार्ग की कुल लंबाई 67,956 KM है. आज़ादी के बाद भारत सरकार ने भी इसके महत्व को समझा था और इसका राष्ट्रीयकरण किया गया गया.

आज भारतीय रेलवे लगातार विकास कर रही है. आज देश के 10 राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चल रही है. हाल में ही दिल्ली से जयपुर के बीच में 11वीं वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story