भारत की सबसे तेज साधारण किराये वाली ये है Superfast Express, रहती लंबी वेटिंग लिस्ट

Rajdhani Express

भारतीय रेलवे की ट्रेन संख्या 12393/12394 रोजाना पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से पटना के राजेंद्र नगर के बीच चलती है.

Indian Railway

राजेंद्र नगर स्टेशन से यह ट्रेन शाम 7:25 बजे चलती है और पटना जंक्शन पर 7:35 बजे, आरा में 8:20 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रात 10:20 बजे और मिर्जापुर में 11:21 बजे रुकती है. अगली सुबह यह ट्रेन कानपुर में 2:25 बजे पहुंचती है और फिर सुबह 7:55 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.

High Speed Train

इस दौरान यह ट्रेन 12 घंटे 30 मिनट का समय लेती है. इसी तरह ट्रेन संख्या 12394 नई दिल्ली से शाम 5:30 बजे चलती है और उसी रात 10:22 बजे कानपुर पहुंचती है. अगली सुबह 1:43 बजे मिर्जापुर 3:18 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन 5:21 बजे आरा 6:35 बजे पटना जंक्शन होते हुए 7:15 बजे राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचती है.

Rajdhani Express Tatkal Tickets

नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास की बोगियां हैं. यात्रियों को एसी 3 टियर के लिए 2830 रुपये, एसी 2 टियर के लिए 3790 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास के लिए 4360 रुपये का भुगतान करना होगा.

IRCTC Ticket Booking

राजेंद्र नगर टर्मिनल से यह ट्रेन शाम 7:10 बजे चलकर सुबह 7:40 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. पटना-दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे 30 मिनट का समय लेती है. थर्ड एसी का किराया डायनेमिक प्राइसिंग के साथ न्यूनतम 2405 रुपये होता है.

Rajdhani Express Train

राजधानी एक्सप्रेस के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. यह भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है. दूसरा यह भारत की पहली नॉन एसी सुपरफास्ट ट्रेन है जिसे आधुनिक एलएचबी डिब्बे मिले. साथ ही यह पहली साधारण सुपरफास्ट ट्रेन है जो 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है.

Bihar Train List

ट्रेन अपने रास्ते में कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंक्शन और पटना जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है. आरजेपीबी राजधानी सप्ताह के सभी दिनों में यानी सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलती है.

VIEW ALL

Read Next Story