Interesting Facts: ताश के पत्तों में 4 बादशाह में से एक के पास क्यों नहीं होती मूंछ? जानें ये मजेदार जानकारी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 19, 2024

4 बादशाह

बहुत से लोगों को ताश खेलना काफी पसंद होता है, जो लोग ताश खेलते हैं उन्होंने देखा होगा कि ताश के पत्तों में 4 बादशाह होते हैं.

वजह

इन सभी बादशाह में से एक बादशाह ऐसा होता है जिसकी मूछ नहीं होती, चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

बादशाह

ताश के पत्तों में 4 बादशाह होते हैं, लेकिन लाल पान के बादशाह की मूंछ नहीं होती है.

ताश डिजाइनर

ऐसा इसलिए क्योंकि जब डिजाइनर ताश के पत्तों को डिजाइन कर रहा था, तब उसने गलती से 4 बादशाह में एक का मूछ बनाना भूल गया था.

किंग ऑफ हार्ट

जब ताश के पत्तों को दोबारा से डिजाइन किया गया, तो डिजाइनर 'किंग ऑफ हार्ट' की मूंछ बनाना भूल गया.

लाल पान का राजा

गलती उजागर होने के बाद भी इसे सुधारा नहीं गया और तब से लाल पान का राजा बिना मूंछ के ही है.

लकड़ी के स्टैंप

ऐसा माना जाता है कि पहले के समय में राजाओं की मूछें हुआ करती थी. तब कार्ड के डिजाइन को लकड़ी के स्टैंप से कॉपी किया जाता था.

लकड़ी के ब्लॉक

समय के साथ लकड़ी के ब्लॉक खराब होने लगते थे और उनकी डिजाइन धुंधली होने लगती थी.

मूंछ का निशान

ऐसा ही लाल पान के बादशाह वाले ब्लॉक के साथ भी हुआ और लकड़ी पर से मूंछ का निशान गायब हो गया.

मूल डिजाइन

कई देशों ने अपने अनुसार डिजाइन को बदल लिया, लेकिन ज्यादातर डिजाइन यही चलता आ रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story