Sphynx cat

अन्य बिल्लियों की तरह इनके शरीर पर बाल नहीं होते हैं. इनकी कीमत 300 - 3000 डॉलर तक होती है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 08, 2023

Bengal cat

शरीर में तेंदुए जैसी धारियां वाली यह एक घरेलू प्रजाति की बिल्लियां होती है. इनकी कीमत 400 - 2500 डॉलर तक होती है.

British shorthair cat

इस प्रकार की बिल्लियों का फेस काफी चौड़ा होता है और चंकी बॉडी होती है. इनकी कीमत 500 - 1500 डॉलर के बीच होती है.

Russian blue cat

इस प्रकार की बिल्लियां काफी इंटेलिजेंट और शर्मीली होती हैं. इनका रंग कुछ ब्लू और सिल्वर जैसा होता है. इनकी कीमत 400 - 3000 डॉलर तक होती है.

Persian cat

बड़े बाल वाली यह बिल्लियां देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होती हैं, जिसकी कीमत 500 - 5500 डॉलर तक होती है.

Allerca hypoallergenic cat

इन बिल्लियों से एलर्जी होने का खतरा नहीं होता है, इसलिए लोग इन्हें घर में रखना काफी पसंद करते हैं. इसकी कीमत करीब 6,000 डॉलर तक होती है.

Savannah cat

यह एक हाइब्रिड पालतू कैट है, जिसकी कीमत 1500 - 22,000 डॉलर तक होती है.

Ashera Cat

यह भी हाईब्रिड कैट के रूप में जानी जाती है, जिसकी कीमत 600 - 10,000 डॉलर तक होती है.

Peterbald cat

रशियन एरियाज में पाई जाने वाली यह कैट काफी एनर्जेटिक और लॉयल होती हैं, जिसकी कीमत 1200 - 5000 डॉलर तक होती है.

Scottish Fold cat

इस प्रजाति की बिल्लियां देखने में काफी खूबसूरत होती हैं, जिसकी कीमत 500 - 3,000 डॉलर तक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story