कैसे और क्या काम करेगा Aditya L1? जानें इस सूर्य मिशन से जुड़ी हर एक बात

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 28, 2023

ISRO

चांद पर लैंडर मॉड्यूल की सफल लैंडिंग के बाद अब ISRO सूरज पर फतह पाने की तैयारी कर रहा है.

Aditya L1 लॉन्च डेट

संभवत: 2 सितंबर को भारत अपना पहला सूर्य मिशन Aditya L1 लॉन्च करेगा.

कोरोनल मास इजेक्शन

इस मिशन के जरिए ISRO सूरज के कोरोनल मास इजेक्शन यानी सूरज से निकलने वाली आग की लपटों को स्टडी करेगा.

सूर्य मिशन

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर आग की लपटों से भरे सूरज के नजदीक कैसे किसी सैटेलाइट को फिट किया जाएगा.

लैंग्रेजियन प्वाइंट

ऐसे में ISRO उपग्रह Aditya L1 को L1 कक्षा में स्थापित करेगा, जिसे लैंग्रेजियन प्वाइंट भी कहा जाता है.

गुरुत्वाकर्षण शून्य

L1 कक्षा में पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षण शून्य रहता है. यानी दोनों में से कोई भी ग्रह Aditya L1 को अपनी तरफ नहीं खींच सकता.

दूरी

पृथ्वी से इस प्वाइंट की कुल दूरी करीब 15 लाख (1.5 मिलियन) किमी है.

सैटेलाइट

कोई भी सैटेलाइट अगर इस कक्षा के आगे जाएगा, तो वह सूरज की आग की लपटों से नष्ट हो जाएगा.

मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी

ISRO के मुताबिक Aditya L1 पेलोड के सूट कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री-फ्लेयर आदि की जानकारी देगा.

VIEW ALL

Read Next Story