Jaya Kishori Album: कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी...जया किशोरी का यह गाना मोह लेगा आपका मन

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 06, 2023

Jaya Kishori

जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक और भजन गायिका के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

Kishori ji

श्री कृष्ण में आस्था रखने वाले लाखों करोड़ों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.

Krishna Bhajan

जया किशोरी से श्रीकृष्ण की कथा और भजन सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्त उनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं.

Sri Krishna Prem

भगवान कृष्ण के प्रति उनकी आस्था और अटूट प्रेम से कोई भी अनजान नहीं है.

Jaya Kishori Album

हाल ही में जया किशोरी का नया गाना 'कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी...' रिलीज हो चुका है.

Jaya Kishori Song

कृष्ण भक्त और जया किशोरी के फैंस उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.

Audio Credit

इस गाने को सीपी झा ने लिखा है और राज आशू द्वारा कंपोज किया गया है.

T-Series

इस गाने को T-Series के ऑफिशियल YouTube चैनल पर रिलीज किया गया है.

Jaya Kishori Video

रिलीज होने से पांच दिन में इस वीडियो को 3M से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story