Coal King Of India: झारखंड का ये जगह कहलाता है भारते का कोयले का राजा, अंग्रेजों ने की थी खोज

Nishant Bharti
Sep 06, 2024

झारखंड का शहर

झारखंड के हर एक शहर की कोई एक खूबी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

कोयला किंग

लेकिन क्या आपको एक जगह के बारे में पता है जिसे झारखंड ही नहीं भारत की भी कोयला का राजा कहा जाता है.

पूरे देश मशहूर

कोयले का राजा कहलाने वाली ये जगह अपने उत्पाद के लिए पूरे देश मशहूर है.

कोयला की खदान

इस शहर में कोयले की खदाने होने के कारण इसे कोयले का राजा भी कहा जाता है.

हजारों टन कोयला

यहां से प्रतिदिन निकलने वाले हजारों टन कोयले को देश के अलग अलग हिस्सों में भेजा जाता है.

कुल गांव

बताया जाता है कि 1956 में बने इस इलाके में कुल 1209 गांव हैं.

झारखंड में कोयला

कोयले का राजा कहलाने वाला ये जगह झारखंड राज्य में स्थित है.

कोयला का राजा

कोयले का राजा कहलाने वाले जगह का नाम झरिया है.

झरिया में कोयला

बताया जाता है कि अंग्रेजों ने 1890 में झरिया में कोयले की खोज की थी.

VIEW ALL

Read Next Story