Jitiya Vrat 2023: जितिया का व्रत रखने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 23, 2023

Jitiya Vrat

जितिया का व्रत हिंदू धर्म में पड़ने वाले सबसे से कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.

Jivitputrika 2023

महिलाएं जितिया का व्रत संतान के दीर्घ, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए रखती हैं.

Jitiya Vrat Niyam

एक बार ये व्रत उठाने के बाद उसे छोड़ा नहीं जाता है. हालांकि, घर के किसी दूसरे सदस्य को ट्रांसफर किया जा सकता है.

Tamsik Bhojan Varjit

इस व्रत करने से एक दिन पहले से तामसिक भोजन जैसे लहसुन, प्याज या मांसाहार नहीं करना चाहिए.

Brahmacharya ka palan

जितिया व्रत के दिन महिलाओं को पूरी तरह से ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

Don't Say Bad Words

व्रत हमेशा शांत मन से करें और व्रत के दिन मन में बुरे विचार या बुरे वचन न बोलें.

Don't Do Fights

व्रत के दौरान मन, वचन और कर्म की शुद्धता बेहद जरूरी है, क्योंकि कलह और झगड़े से व्रत खंडित हो जाता है.

Nirjala Vrat

अगर आप पहली बार निर्जला व्रत रख रही हैं, तो आजीवन इसे निर्जला ही रखना होगा.

Spend Time With Children

व्रत के दिन बच्चों के साथ समय गुजारें और उन्हें जितिया की कथा सुनाएं, क्योंकि इसके बिना व्रत का पुण्य फल नहीं मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story