झारखंड का ऐसा नेता जिस पर किसी थाने या अदालत में नहीं दर्ज है कोई केस, जो बनेगा विधानसभा का स्पीकर

Shailendra
Dec 10, 2024

जेएमएम नेता रबींद्रनाथ महतो पर किसी थाने या अदालत में आजतक कोई केस नहीं दर्ज है.

रबींद्रनाथ महतो का केस-मुकदमों के मामले में रिकॉर्ड पूरी तरह बेदाग है.

झारखंड विधानसभा के स्पीकर का चुनाव 10 दिसंबर को होना है.

रबींद्रनाथ महतो का लगातार दूसरी बार स्पीकर चुना जाना तय माना जा रहा है.

वह संथाल परगना प्रमंडल की नाला विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर सदन पहुंचे हैं.

रबींद्रनाथ महतो जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटनपुर गांव के निवासी हैं.

रबींद्रनाथ महतो ने बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय से वर्ष 1982 में बीएससी की डिग्री हासिल की थी.

हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल परिसंपत्ति 97 लाख 56 हजार रुपए है.

साल 2024-25 में दाखिल आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी कुल आमदनी 10 लाख 57 हजार 600 रुपए बताई है.

VIEW ALL

Read Next Story