करवा चौथ

उत्तरी भारत के कई राज्यों में करवाचौथ का त्योहार प्रमुखता से मनाया जाता है. इसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.

Gangesh Thakur
Sep 11, 2023

करवा चौथ

ऐसे में अपनी पत्नी को इस दिन स्पेशल महसूस करवाने के लिए घूमाने लेकर जाते हैं. उनके लिए कई तोहफे भी लेकर आते हैं.

करवा चौथ

अपनी पत्नी के लिए कई बार पति डिनर भी प्लान करते हैं. लेकिन, कई बार पति का ऐसा प्लान बनाना उनके लिए हीं भारी पड़ जाता है.

करवा चौथ

पत्नी को कहीं करवा चौथ के दिन लेकर जाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप उनके लिए अच्छे रेस्टोरेंट में पहले सीट बुक करा लें.

करवा चौथ

करवा चौथ पर अगर आपने डिनर प्लान किया है, तो घर के आस-पास के किसी अच्छे रेस्टोरेंट में हीं जाएं.

करवा चौथ

दिल्ली-NCR की ट्रैफिक में फंस गए, तो जल्दी निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा, फिर यह डिनर आपके घर में महाभारत बन जाएगा.

करवा चौथ

दिल्ली के चांदनी चौक, जामा मस्जिद, करोल बाग और लाजपतनगर जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके के रेस्टोरेंट तक जाने की तो एकदम ही कोशिश ना करें.

करवा चौथ

करवा चौथ के त्यौहार पर पहाड़ों के ट्रैवल का प्लान ना बनाएं. क्योंकि पहाड़ों पर घूमने-फिरने के बाद एनर्जी लो हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story