Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर बहू के लिए ऐसे सजाएं सरगी की थाली

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 20, 2023

Karwa Chauth Vrat

करवा चौथ के दिन सभी महिलाएं पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत करती है.

Sargi Ki Thali

व्रत की शुरुआत महिलाएं सास द्वारा दी गई सरगी खाकर करती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी बहू को सरगी देने वाली हैं, तो थाली में इन चीजों को जरूर शामिल करें.

श्रृंगार का सामान

सरगी के थाल में सजने-संवरने की चीजें जैसे बिंदी, पायल, चूड़ी, लाल साड़ी, गजरा, महावर आदि रखनी चाहिए.

फल (Fruits)

श्रृंगार की चीजों के अलावा सरगी की थाली में तरह-तरह के फल जैसे सेब, अनानास, अंगूर, पपीता आदि जरूर रखें.

मिठाई (Sweets)

किसी भी अच्छे काम की शुरुआत मीठा खाकर ही होती है, इसलिए सरगी की थाली बहू के लिए मिठाई रखना न भूलें.

सूखे मेवे और नारियल (Dry Fruits)

करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरा दिन बिना कुछ खाए पिए निर्जला व्रत करती है, इसलिए सरगी की थाली में सूखे मेवे और नारियल रखना जरूरी होता है.

Karwa Chauth 2023

बता दें, इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा.

Shubh Muhurat

पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त शाम 05.44 बजे से 07.02 बजे तक का है.

Moonrise

पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को चंद्रोदय रात 08.26 बजे होगा.

VIEW ALL

Read Next Story