Karwa chauth 2023: इस करवा चौथ ट्राई करें 'भाभी जी' के ये लुक्स, पति के साथ सास भी करेंगी तारीफ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 11, 2023

Karwa chauth

हिंदू धर्म में सभी सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ बेहद महत्वपूर्ण होता है.

Karwa chauth Vrat

इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत करती हैं.

16 Shringar

करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार को भी विशेष महत्व दिया जाता है. ऐसे में कई दिन पहले से ही महिलाएं इसकी तैयारी में लग जाती हैं.

Bhabhi Ji Ghar Par hain

अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस करवा चौथ क्या पहनें तो आप 'भाभी जी' के इन लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.

Anguri Bhabhi

'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री शुभांगी अत्रे के लुक्स काफी अच्छे होते हैं.

Karwa chauth Look

अगर शादी के बाद आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो आप शुभांगी का ये लुक ट्राई कर सकती हैं.

Karwa chauth Saree

अगर आप सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो आप इस बार इस तरह की लाल साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं जो काफी क्लासी लगता है.

New Saree collection

करवा चौथ के दिन महिलाओं के दस तरह के काम होते हैं ऐसे में हैवी साड़ी पहनने के बजाए आप इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

Latest Saree Looks

वहीं अगर आप रेड़ के अलावा कोई और कलर ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह के कलर चुन सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story