Karwa Chauth Vs Hartalika Teej: कौन-सा व्रत होता है सबसे कठिन?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 14, 2023

Fasting in Hinduism

हिन्दू धर्म में करवा चौथ और हरियाली तीज दोनों ही व्रतों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है.

Akhand Saubhagya

ये दोनों ही सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु और घर की सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए करती है.

Nirjala Vrat

दोनों ही व्रतों में सुहागिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए निर्जला उपवास रखती है.

Karwa Chauth Vs Hartalika Teej

लेकिन करवा चौथ और हरियाली तीज दोनों व्रतों में काफी अंतर है आइए जानते हैं कैसे......

Karwa Chauth 2023

करवा चौथ के व्रत में रात को चंद्रमा को देखने के बाद व्रत खोला जाता है.

Hartalika Teej 2023

वहीं हरतालिका तीज का व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद खोला जाता है.

Vrat Timing

करवा चौथ में 15 से 16 घंटे महिलाएं भूखी प्यासी रहती है, लेकिन हरतालिका तीज में 24 घंटे तक व्रती कुछ खाती पीती नहीं है.

Most Difficult Fast

ऐसे में हरतालिका तीज के व्रत को करवा चौथ से कठिन माना जाता है.

Puja Vidhi

हरतालिका तीज पर शिव-पार्वती की पूजा जाती है, जबकि करवा चौथ पर चंद्र देव की पूजा का विधान है.

VIEW ALL

Read Next Story