उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत शनिवार (22 अप्रैल) को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हो गई है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 24, 2023

बता दें कि 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट दर्शन के लिए खुल जाएंगे.

शनिवार और रविवार को गढ़वाल क्षेत्र में तेज बारिश और भारी बर्फबारी हुई. जिसके बाद सरकार की ओर से एडवाइजरी की गई है.

खराब मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन को 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया है.

मौसम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. जिसके बाद आगे यहां की यात्रा यात्री कर सकेंगे.

मौसम विभाग की मानें तो 29 अप्रैल तक यहां बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से यह एहतियात बरता गया है.

चार धाम यात्रा के लिए अब तक देश एवं विदेश से 16 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

बर्फबारी होने के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील की है.

VIEW ALL

Read Next Story