Turmeric Lamp Benefits: घर में हल्दी वाले दीपक को जलाना होता है बेहद शुभ, कभी नहीं आती आर्थिक तंगी!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 06, 2024

Sanatan Dharma

सनातन धर्म में घर के मंदिर में ईश्वर के सामने दिया को प्रजल्लुत करना काफी शुभ माना जाता है.

Positive Energy

कहां जाता है कि अगर आप सुबह-शाम घर में दिया दिखाते हैं, तो इससे घर में स्वक्क्ष वातावरण के साथ सकारात्मक ऊर्जा बना रहता है.

Turmeric Lamp

लेकिन क्या आप जानते हैं? अगर आप घर में हल्दी वाले दिए को जलाते हैं तो, ये हमारे घर-परिवार के लिए काफी मंगल और लाभकारी होता है.

Turmeric Lamp Benefits

चलिए हम आपको घर में हल्दी वाले दिए को जलाने से होने वाले लाभ के बारे में बताते है. पूरा जानने के लिए आखिरी तक जरूर से बने रहे.

According to Astrologers

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार घर में हल्दी वाले दीपक को जलाने से आपके घर में सुख और समृद्धि में बढ़ावा होता है.

Turmeric

सनातन हिंदू धर्म में हल्दी को काफी शुभ माना गया है. इसका इस्तेमाल हर मंगल कार्य में किया जाता है.

Turmeric Lamp

हल्दी वाले दीपक को जलाने के लिए आपको आटे में हल्दी को मिलाकर दिया बना लेना है. जब दिया बन जाए उसे थोड़ा सुखा लें और सुबह-शाम पूजा-आरती करते समय हल्दी के दिए में घी के जोत को जलाकर ईश्वर की उपासना करें.

Financial Crisis

मान्यता है कि अगर आप शुक्रवार के दिन हल्दी वाले दीपक को जलाकर पूजा करते हैं, तो इससे आपके घर में आर्थिक तंगी जैसी समस्या नहीं होती हैं.

Goddess Laxmi

अगर आप प्रतिदिन घर के मंदिर में हल्दी वाले दीपक को जलाते है तो इससे मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं. उनकी असीम कृपा आपके घर-परिवार पर बनी रहती है.

Locker

कहां जाता है कि मंदिर में रखें हल्दी वाले दीपक के बुझने के बाद, अगर आप इसमें 1 रुपये का सिक्का डालकर, पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखते है तो ये आपके घर के लिए शुभ होता है. इससे धन में बरकत आती है.

Negative Energy

घर में सुबह-शाम हल्दी वाले दीपक को जलाने से, आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाता है साथ ही घर में सुख-शांति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई तमाम जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story