Lighting Ghee Lamp Benefits: मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए घर के इस दिशा में जलाएं घी का दीपक!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 30, 2024

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ बातों का जीवन और गृहस्ती में अमल करने से बहुत फायदा मिलता है.

Positive Energy

घर में प्रतिदिन पूजा-पाठ करना और सांझ-बाती दिखाना इसी में से एक है. ऐसा करने से घर में पवित्र वातावरण के साथ सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Lighting Lamp

लेकिन क्या आप जानते हैं घर के किस दिशा में हमें दिया को प्रज्वलित करना चाहिए? चलिए हम आपको बता देते हैं.

Peace and Auspicious

घर में घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि प्रतिदिन घर में घी का दिया जलाने से आपके घर-परिवार में सुख शांति बनी रहती है. ऐसा करना आपके परिवार के लिए काफी शुभ होता है.

Goddess Laxmi

प्रतिदिन घर में घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा आपके घर-परिवार पर बनी रहती है. इससे आपके घर में बरकत आती है.

North-East Direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर हम घर के ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में हर रोज घी का दीपक जाएं को ये काफी मंगलकारी होता है.

Financial Crisis

प्रतिदिन घर के पूर्वोत्तर दिशा में घी के दीपक को जलाने से आपके घर में आर्थिक तंगी जैसी समस्या नहीं होती है.

Laxmi-Ganesh

कहा तो ये भी जाता है कि अगर आप घर के पूर्वोत्तर दिशा में माता लक्ष्मी समेत भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते है तो ये घर और परिवार के लिए काफी अच्छा होता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई तमाम जानकारी आचार्य: पं धनंजय शास्त्री के द्वारा दी गई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story