Elephant's Baby: इंसानों की तुलना में हाथी के बच्चे को जन्म लेने में लगता है दोगुना समय, जान हैरान रह जाएंगे आप
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 22, 2024
Sensitive Creature
हाथी को पृथ्वी के सबसे संवेदनशील जीवों में से एक माना गया है.
Walking capacity
हाथियों में भ्रमण करने की शक्ति काफी अच्छी होती है. ये 4-5 किलोमीटर दूर से ही पानी होने की मौजूदगी का पता लगा लेते थे. वहीं एक बार में ये 40-50 लीटर पानी पीते हैं.
Heavy Creature
हाथी पृथ्वी पर रहने वाले दुनिया के सबसे भारी जीवों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मादा हाथी के बच्चे को जन्म लेने में कितना समय लगता है?
Double Time
आपको बता दें कि हाथी के बच्चे को जन्म लेने में, इंसान के बच्चे के तुलना में दोगुना समय लगता है.
Duration
मादा हाथी बच्चे को जन्म देने में 18 से 22 महीनों का समय लेती है.
Female Elephant
मादा हाथी लगभग 660 दिनों तक गर्भधारण की रहती है, जिसके बाद अपने बच्चे को जन्म देती है.
Lifespan
हाथियों की औसत उम्र 82 से 85 वर्ष की होती है. ये आमतौर पर एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देते है.