बिहार के इन 10 जिलों के लोग होंगे मालामाल, पैसों की होगी बारिस!
Shailendra
Sep 18, 2024
ये 10 जिले को लाभ
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे से बिहार के भोजपुर, बक्सर, गया, अरवल, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, शेखपुरा, बांका और नवादा को जोड़ा जाएगा.
लोग काफी खुश
इस एक्सप्रेसवे से जुड़े इन 10 जिलों के गांव में रहने वाले लोग काफी खुश है, क्योंकि इनको लाभ होने वाला है.
व्यापार में आसानी
लोगों का कहना है कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे से नवादा के लोगों को यात्रा और व्यापार में आसानी होगी.
विकास में तेजी
इतना ही नहीं कनेक्टिविटी बढ़ने से इन जिलों के विकास में तेजी आएगी.
सफर में कम समय
एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद से सफर में कम समय लगेगा और किसान माल एयरपोर्ट और बाजारों तक समय पर पहुंचा पाएंगे.
बेहतर दाम
इन 10 जिलों के किसानों का माल तेजी से बाजार में पहुंचाने लगेगा और बेहतर दाम पाने का अवसर मिलेगा.
ताजे उत्पाद
वहीं, जब ताजे उत्पाद जल्दी डिलीवरी होगी तो किसानों को अच्छे दाम भी मिलेंगे.
मुआवजा किसानों को मिलेगा
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए जमीन की जरुरत होगी, जब अधिग्रहण होगा तो मुआवजा किसानों को मिलेगा.
विकास की रफ्तार
बिहार में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की गति में चार चांद लगाएगा. विकास की रफ्तार और बढ़ेगी.
VIEW ALL
बिहार में कहां है भगवान शिव का चौरासन मंदिर? जानिए क्या है इसकी पौराणिक कहानी
Read Next Story