वफादार साथी

कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार साथी कहा जाता है.

Kajol Gupta
May 27, 2023

सबका दिल जीतने वाला

मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी किसी का भी दिल जीत लेता है और उसके दिल में जगह बना लेता है.

नहीं बता पाता समस्या

यह बेजुबान अपनी वफादारी तो दिखा देता है, लेकिन अपने मालिक को अपनी समस्या नहीं बता पाता है.

जीभ लटका कर हांफते हैं

आपने देखा होगा कि कुत्ते अक्सर अपनी जीभ लटका कर हांफते रहते हैं.

क्यों?

क्या आप जानते हैं कि वो इस तरह क्यों हांफते हैं?

सताती है गर्मी

जैसा कि आप जानते है गर्मी के मौसम में हमें गर्मी सताती है तो शरीर के तापमान को व्यवस्थित करने के लिए मनुष्य के शरीर से पसीना निकलता है.

शरीर पर आता है पसीना

मनुष्य के शरीर में त्वचा के नीचे पसीने की ग्रंथियां, यानी स्वेट ग्लैंड होती हैं, यही पसीना निकालती हैं.

कुत्तों में नहीं होती ये ग्रंथियां

लेकिन, कुत्तों के शरीर में पसीने निकालने की ग्रंथियां नहीं पाई जाती हैं.

तापमान नहीं हो पाता व्यवस्थित

जिसके वजह से शरीर का तापमान व्यवस्थित नहीं हो पाता है.

इसलिए हांफते है जीभ निकालकर

तब वो जीभ निकालकर हांफते हुए इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते है.

ठंडा वातावरण उपलब्ध करें

इसलिए जरूरी है कि उनके लिए जितना हो सके ठंडा वातावरण उपलब्ध हो.

VIEW ALL

Read Next Story