Kochila Tree: माइग्रेन-डायबिटीज से हैं परेशान, चिंता छोड़िए बिहार का कोचिला सब चंगा कर देगा!

Shailendra
Oct 17, 2024

ठीक नहीं हो रहा

माइग्रेन, डायबिटीज से आप परेशान हैं और ठीक नहीं हो रहा है.

कोचिला का सेवन

अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. कोचिला के सेवन से आपको राहत मिल सकती है.

भूख में सुधार

आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर कपिल त्यागी ने बताया कि कोचिला गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कामों को बढ़ाकर भूख में सुधार करता है.

डॉक्टर कपिल त्यागी के अनुसार

डॉक्टर कपिल त्यागी के अनुसार, कोचिला के फल का सेवन माइग्रेन-डायबिटीज से बचाता है.

एक सदाबहार पौधा

आयुर्वेदाचार्य ने बताया कि कोचिला एक सदाबहार पौधा है.

कोचिला के बीज

सबसे अधिक इस्तेमाल कोचिला के बीज का होता है.

गुण भरपूर

डॉक्टर कपिल त्यागी के अनुसार, एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर होते हैं.

गोरगामा गांव

बता दें कि कोचिला का एक वन समस्तीपुर जिले के शाहपुरपटोरी के गोरगामा गांव में है.

औषधीय पौधा

औषधीय पौधा संरक्षण के अभाव में खत्म हो रहे हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य भर मात्र है. इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए. Zee न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.