Kurta Faad Holi: बिहार की ‘कुर्ताफाड़ होली’ खेली क्या आपने? जानें क्या है इसकी खासियत

Holi Special

आम तौर पर कुर्ताफाड़ होली युवकों के बीच ही खेली जाती है.

Holi 2024

ग्रुप के लोग आपस में ही एक-दूसरे के कुर्ते फाड़ते हैं और होली के रंग में सराबोर हो जाते हैं.

Bihar Kurta Faad Holi

होली के दिन कुर्ता फाड़ने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरुरत नहीं होती, लेकिन ये इंसान का मूड देखकर होता है.

Holi Special

ज्यादातर लोग कुर्ता फाड़ने के बाद बुरा नहीं मानते क्योंहकि यही 'चलन में' होता है.

Kurta Faad Holi

कुर्ता या शर्ट फटने की आशंका से लोग होली के दिन सुबह से ही पुराने कपड़ों में निकलते हैं.

Bihari Holi

कुर्ता फाड़ते वक्ते सामान्यो शिष्टादचार का भी खासा ध्यान रखा जाता है.

Holi 2024

फटे कपड़ों में टोली बनाकर गली-सड़कों पर घूमने से फकीरी और मस्तीछ का अहसास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story