Lakshmana Plant Ke Fayade: घर में लगाएं यह चमत्कारिक पौधा, दोनों हाथों से आशीर्वाद देंगी माता लक्ष्मी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 29, 2023

पौधे को उत्तर पूर्व में लगाना चाहिए

उत्तर दिशा को धन की कारक का दिशा माना जाता है, इसलिए इस पौधे को उत्तर पूर्व में लगाना चाहिए.

वास्तु दोष

लक्ष्मणा पौधा लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर भागता है.

दरिद्रता दूर भागती है

घर में यह पौधा लगे होने से दरिद्रता दूर भागती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं.

तांत्रिक साधना

लक्ष्मणा पौधे को तांत्रिक साधना में भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे नकारात्मक एनर्जी खत्म होती है.

लक्ष्मणा पौधे की पत्तियां

लक्ष्मणा पौधे की पत्तियां पीपल या पान के पत्ते के समान होती हैं.

आयुर्वेद में लक्ष्मण बूटी

लक्ष्मणा पौधा को आयुर्वेद में लक्ष्मण बूटी के नाम से जाना जाता है. यह बेल प्रजाति का पौधा है.

मां लक्ष्मी प्रसन्न

घर में लक्ष्मणा पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और गरीबी से मुक्ति दिलाती हैं.

माहौल खुशनुमा

लक्ष्मणा पौधा लगाने से घर में सकारात्मक एनर्जी का संचार होता है और माहौल खुशनुमा बना रहता है.

धन की कमी नहीं होती

लक्ष्मणा पौधा लगाने से घर में बरकत होती है और धन की कमी नहीं होती.

लक्ष्मणा का पौधा

घर के उत्तर पूर्व में बड़े गमले में लक्ष्मणा का पौधा लगाया जाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story