Madar ke fayde: कई औषधीय गुणों से भरपूर है ये चमत्कारी पौधा, जानें फायदे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 14, 2023

Madar

ग्रामीण इलाकों में भारी मात्रा में पाए जाने वाले इस मदार के पौधे में कई औषधीय गुण छुपे हुए हैं.

Migraine remedy

इसके पत्तों से निकलने वाले दूध को सिर पर लगाने से माइग्रेन की समस्या दूर होती है.

Ear Care

अगर आप कान से संबंधित किसी परेशानी से ग्रस्त हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए इसके पत्तों का रस कान में डाल सकते हैं.

Relief from itching

इसके अलावा गांठ और खाज-खुजली जैसी समस्या से निजात पाने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है

Skin care

वहीं अगर आप अपने चेहरे पर मौजूद काले धब्बे और झुर्रियों को दूर करना चाहते हैं, तो भी मदार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step 1

इसके लिए एक कटोरी में आधी चम्मच पिसी हुई हल्दी, दो चम्मच मदर के पत्तों से निकला दूध और गुलाब जल मिला लें

Step 2

अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

Note

इस लेप को लगाते समय ध्यान रखें की आंखों में न लगे, क्योंकि ये आंखों के लिए घातक साबित हो सकता है

Poisonous Plant

दरअसल, मदार का पौधा थोड़ा विषैला होता है, जिस वजह से आयुर्वेद में इसे उपविष में भी रखा गया है. इसलिए इसका उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है

VIEW ALL

Read Next Story