Mahabharata Facts: अश्वत्‍थामा ने एक ब्रह्मास्त्र से मारे थे लाखों लोग, आज भी जिंदा हैं द्रोणाचार्य का पुत्र, जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 21, 2023

युयुस्तु बहुत यशस्वी

युयुत्सु, वैश्य और धृतराष्ट्र का पुत्र था. युयुस्तु बहुत यशस्वी और विचारशील था.

वैश्य नाम की दासी

इसीलिए उन दिनों वैश्य नाम की दासी धृतराष्ट्र की सेवा करती थी.

धृतराष्ट्र की सेवा

गांधारी के गर्भवती के समय वह धृतराष्ट्र की सेवा करने से असमर्थ थी.

धृतराष्ट्र का पुत्र

कौरवों के इलावा धृतराष्ट्र का युयुत्सु नाम का एक और पुत्र था.

भटक रहा अश्वत्थामा

इसी आधार पर कहा जाता है कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा है और भटक रहा है.

अश्वत्‍थामा

कहा जाता है कि अश्वत्‍थामा इस श्राप के बाद रेगिस्तानी इलाके में चला गया था.

तीन हजार साल

वह तीन हजार साल तक निर्जन स्थानों पर भटकता रहेगा.

मृतकों का पाप ढोता रहेगा

कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दे दिया. वह इन सब मृतकों का पाप ढोता रहेगा.

लाखों लोग मारे गए थे

अश्वत्‍थामा ने महाभारत के युद्ध में एक ब्रह्मास्त्र छोड़ा था, जिससे लाखों लोग मारे गए थे.

श्वत्थामा आज भी ज़िंदा

कहा जाता है कि गुरु द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा आज भी ज़िंदा है.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story