Mahabharata Facts: अप्सरा उर्वशी ने अर्जुन को हिजड़ा बनने का क्यों दिया था श्राप? जानें रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 16, 2023

श्राप का प्रयोग

अर्जुन ने अपने श्राप का प्रयोग किया और ब्रिहन्नला नाम के हिजड़े के रुप में वहां रहे.

निर्वासन

वन में 12 वर्ष बिताने के बाद पांडवों ने 13वां वर्ष राजा विराट के दरबार में निर्वासन में बिताया था.

पुरुषत्व प्राप्त

उसके बाद तुम फिर से अपना पुरुषत्व प्राप्त कर लोगे.

इंद्र ने अर्जुन से कहा

इस पर इंद्र ने अर्जुन से कहा था कि यह श्राप अज्ञातवास के दौरान तुम्हारे लिए वरदान बन जाएगा.

हिजड़ा

अप्सरा उर्वशी ने श्राप दिया कि वह एक हिजड़ा बन जाएगा.

उर्वशी

क्योंकि वह उर्वशी को मां कहकर बुला रहा था, जिस पर उर्वशी को गुस्सा आया.

इंद्रलोक

क्या आप जानते हैं कि इंद्रलोक की अप्सरा उर्वशी ने अर्जुन को श्राप दिया था.

नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story