देवउठनी से विवाह का शुभारंभ

देवउठनी एकादशी 2024 से विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, जिससे शहनाइयों की धुन सुनाई देगी.

PUSHPENDER KUMAR
Nov 11, 2024

नवंबर 2024 के विवाह मुहूर्त

इस साल 23, 24 और 25 नवंबर को शुभ विवाह मुहूर्त हैं, जो दूल्हा-दुल्हन के लिए खास दिन होंगे.

दिसंबर 2024 के बेहतर मुहूर्त

दिसंबर में 3, 10 और 15 तारीख को विवाह के अच्छे मुहूर्त उपलब्ध हैं.

जनवरी 2025 में भी हैं शुभ दिन

15, 18 और 21 जनवरी को विवाह का खास मुहूर्त है, जो शादी के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं.

फरवरी में पवित्र विवाह मुहूर्त

फरवरी में 12, 14 और 19 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त मिलेंगे.

मार्च 2025 में शादी के दिन

मार्च में 3 और 11 तारीख को विशेष विवाह मुहूर्त होने के कारण ये दिन व्यस्त रहेंगे.

वैदिक पंचांग में विवाह मुहूर्त का महत्व

वैदिक पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त में विवाह करने से जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

शादी के लिए सही समय का चयन

देवउठनी के बाद कई शुभ दिन हैं, इसलिए जोड़े विवाह के लिए सही दिन चुन सकते हैं.

मुहूर्त के अनुसार शादी से जीवन में खुशियां

पंचांग में दिए गए शुभ मुहूर्त में विवाह करने से परिवार में खुशी और सौहार्द बढ़ता है.

शादी की तैयारियों में शामिल करें शुभ मुहूर्त

शादी की योजना बनाने से पहले ये शुभ मुहूर्त ध्यान में रखें ताकि विशेष दिन और विवाह का वातावरण शुभ हो.

VIEW ALL

Read Next Story