Marriage Ritual Facts: शादी से पहले क्यों की जाती हैं सगाई, क्या है इस रस्म के पीछे का महत्व?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 22, 2024

सगाई

हिंदू धर्म में शादी से पहले होने वाले दूल्हा और दुल्हन की सगाई होती है. जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को अनामिका उंगली में अंगूठी पहना एक साथ रिश्ते के बंधन में बंध जाते हैं.

रिंग सेरेमनी

सगाई शादी से पहले होने वाली रस्मों में से काफी महत्वपूर्ण रस्म होता है. जिसे रिंग सेरेमनी या इंगेजमेंट भी कहा जाता है.

मान्यता

हिंदू रीति-रिवाज से की गई शादी में विवाह से पहले सगाई की रस्म की जाती है. चलिए हम आपको इसके पीछे की मान्यता और वजह के बारे में बताते हैं.

सगाई की रस्म

शादी से पहले सगाई की रस्म को करने के पीछे कई मान्यता और वजह है. इसमें सबसे पहली मान्यता यह है कि इस रस्म से ये सुनिश्चित हो जाता है कि दूल्हा-दुल्हन संग दोनों पक्ष के परिवार अब रिश्ते में बंध गए हैं.

बंधन का प्रतीक

सगाई की अंगूठी दूल्हा-दुल्हन के लिए उनके बंधन का प्रतीक होता है. ये उन दोनों के बीच के रिश्ते को दर्शाता है.

संस्कृति

शादी से पहले सगाई की रस्म होने से वर और वधु दोनों परिवार को एक दूसरे के संस्कृति, रीति-रिवाज और आचरण के बारे में जानने को मिलता है.

रजामंदी

शादी से पहले सगाई की रस्म होना ये दर्शाता है कि लड़का और लड़की दोनों ही विवाह के लिए तैयार है. ये रस्म दोनों परिवार की शादी के प्रति रजामंदी को दर्शाता है.

दिस ले जुड़ी नस

सगाई के दिन होने वाले दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को अनामिका उंगली में अंगूठी पहनाते हैं, क्योंकि इस उंगली की नस सीधे दिल से जुड़ी होती है.

अनामिका उंगली

मान्यता है कि सगाई की अंगूठी अनामिका उंगली में पहनने से होने वाले वर-वधू का संपर्क सीधे दिल से दिल तक का होता है. उनके बीच प्रेम बढ़ता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story