Marriage Tips: शादीशुदा बेटी को भूलकर न दें ये चीजें, वरना वैवाहिक जीवन में होने लगेगा कलेश
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 05, 2023
Marriage Tips
शादी के बाद बेटी को ससुराल में कोई दिक्कत न हो, इसलिए मां बाप विदाई के समय बेटी को बहुत से उपहार देते हैं.
Never Gift These Things
लेकिन कुछ चीजें बेटी को देने से उसके शादीशुदा जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. आइए जानते हैं वे कौन-सी हैं....
आचार (aachar)
शादीशुदा बेटी को कभी आचार नहीं देना चाहिए, इससे रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है.
झाड़ू (Jhadu)
शादी के बाद बेटी को झाड़ू देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उसके जीवन में दूख भर जाते हैं.
नुकीली चीजें (Nukili Chize)
शादी के बाद लड़कियों को कभी कोई नुकीली चीज जैसे की सुई, चाकू आदि गिफ्ट नहीं करना चाहिए.
छलनी (Chhalni)
विदाई के समय बेटियों को भूलकर भी छलनी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि छलनी भेंट करने से भी रिश्ते बिगड़ते हैं.
चूल्हा (Chulha)
मां-बाप बेटी के गृहस्थ जीवन के लिए सहूलियत की सभी चीजें देते हैं, जिसमें से चूल्हा भी एक है. लेकिन चूल्हा देने से बेटी के ससुराल में कलेश होने लगते हैं.
नमक (Namak)
बेटी को कभी शादी के बाद नमक नहीं देना चाहिए, इससे रिश्तों में सामंजस्य बिठाने में परेशानी आती है.
पर्स (Pars)
शादीशुदा बेटी को पर्स देने से उसके पति का आय में बरकत नहीं होती है, इसलिए पर्स देने से बचना चाहिए.