विवाहित महिलाओं को कभी भी अपनी चीजें खासतौर पर शादी के बाद दूसरी औरतों के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.

Kajol Gupta
Apr 09, 2023

खासतौर पर ये 6 चीजें ऐसी हैं, जिन्हें एक-दूसरे का प्रयोग करने से बचना चाहिए

सिंदूर

सुहाग की निशानी होता है सिंदूर. शादीशुदा महिलाओं को विवाह के अपना सिंदूर कभी किसी के साथ नहीं बांटना चाहिए

काजल

शादीशुदा महिलाओं को अपना काजल किसी के साथ नहीं बांटना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से पति का प्‍यार घटने लगता है.

माथे की बिंदिया

सुहागन महिला को माथे पर बिंदी लगाना जरूरी माना जाता है. कहा जाता है कि कभी किसी को अपने माथे की बिंदी उतारकर नहीं देनी चाहिए.

हाथों की मेहंदी

सुहागन के हाथों की मेहंदी उसके पति के प्‍यार और उसकी सलामती की निशानी होती है. मेहंदी को बांटने से पति का प्‍यार भी बंट जाता है.

हाथ की चूड़ी

चूड़ियों की खनक शादीशुदा महिलाओं के जीवन में खुशियां लेकर आती है. इन्हें शेयर करना शुभ शगुन नहीं माना जाता है.

पैरों की पायल

पैरों की पायल की खनक शादीशुदा महिलाओं के जीवन में खुशियां लेकर आती है. इन्हें शेयर करना शुभ शगुन नहीं माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story