Mushroom Farming: इस खेती पर सरकार की धांसू स्कीम! 90 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा अनुदान

Kajol Gupta
Jul 25, 2024

मशरूम की खेती

इन दिनों देश में मशरूम की खेती करने का क्रेज काफी तेज है. वो इसलिए क्योंकि मशरूम की खेती को किसान कम जगह में भी आसानी से कर सकते हैं.

सरकार की कई योजनाएं

मशरूम की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसी के चलते बिहार सरकार मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है.

मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार मशरूम की खेती करने के लिए इच्छुक लोगों को लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी दे रही है और युवाओं को सब्सिडी पर मशरूम किट उपलब्ध करा रही है.

करना पड़ेगा आवेदन

तो आइए जानते है कि आप इस सब्सिडी का फायदा कैसे उठा पाएंगे. इसके लिए कहा आवेदन करना पड़ेगा.

मशरूम किट योजना

बिहार सरकार मशरूम के उत्पादन का विस्तार करना चाहती है. इसके लिए वे बिना कृषि भूमि वाले लोगों को मशरूम किट योजना चला रही है.

किट पर 90% सब्सिडी

सरकार इस किट पर 90% सब्सिडी दे रही है. मशरूम का उत्पादन कर बेरोजगार युवक, किसान, गरीब महिलाएं आदि मुनाफा कमा सकते हैं.

मशरूम किट की कीमत

इस योजना के तहत उद्यान विभाग ने एक मशरूम किट की कीमत 60 रुपये तय की है. जिस पर लाभुक को अधिकतम 90% या 54 रुपये अनुदान मिलेगा.

अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम

एक किट का वजन 5 किलोग्राम होगा, जिसमें उत्पादक 100 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम उगेंगे.

ऐसे करें आवेदन

इस योजना के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन इस लिंक से https://horticulture.bihar.gov.in/ आवेदन करना होगा और पत्र भरना होगा.

योजना का लाभ

इसके बाद मांगे गए कुछ दस्तावेज देने होंगे. इस योजना का लाभ बिहार में रहने वाले सभी वर्ग के किसान उठा सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story