Navratri Akhand Jyoti: आखिर नवरात्रि में 9 दिन क्यों जलाते हैं अखंड ज्योत?

इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर यानी कल रविवार से हो रही है.

नवरात्रि का पर्व दसवीं यानी दशहरा 24 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करना बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है.

ऐसा माना जाता है कि, माता भगवती देवी दुर्गा ने महिषासुर नाम के असुर के साथ पूरे 9 दिन तक युद्ध किया था.

इसके बाद नवमी की रात्रि को उस असुर का वध किया था, तभी से मां दुर्गा की शक्ति को समर्पित नवरात्रि का व्रत करते हुए इनके 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.

बताया जाता है कि नवरात्रि में अखंड ज्योति का बुझना अशुभ होता है.

समय-समय पर दीपक में तेल डालना होता है और उसे हवा से बचाकर रखना होता है. 

नवरात्रि में मां दुर्गा के पूरे नौ रूप की पूजा की जाती है. इन्हें नवदुर्गा के रूप में भी जाना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

VIEW ALL

Read Next Story