नए संसद भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में इसके निरिक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पहुंचे थे.
Gangesh Thakur
Apr 02, 2023
सेंट्रल विस्टा
बता दें कि इस नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को बैठने के लिए लगभग 1350 सीटों की व्यवस्था की गई है.
2026
दरअसल 2026 में परिसीमन के आधार पर देशभर में आबादी के लिहाज से संसद सीटों का बंटवारा होना है. ऐसे में लोकसभा में सीटों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी.
परिसीमन
बता दें कि नए संसद भवन के निर्माण के बाद अगर संसद का संयुक्त सत्र भी चलेगा तो 1350 से ज्यादा सांसद एक साथ हॉल में बैठ पाएंगे.
सांसद
इस संसद भवन में सांसदों के बैठने के लिए आरामदेह व्यवस्था के साथ हर सांसद के लिए कार्यालय की भी व्यवस्था है.
मंत्रालय
इसी संसद भवन में सभी मंत्रालयों के कार्यालय भी शिफ्ट किए जाएंगे ताकि अब तक विभाग से दूसरे विभाग तक जाने में जो वक्त जाता है वह खत्म हो जाए.
हाईटेक ऑफिस
नए संसद भवन में सभी सांसदों के लिए दफ़्तर डिजिटल सुविधाओं से लैस और'पेपरलेस' होगी. इसके साथ ही इसमें विशाल पार्किंग के साथ कैफे, लाउंज, डाइनिंग एरिया, बैठक के लिए कमरे, अफसरों और बाकी कर्मचारियों के लिए हाईटेक ऑफिस भी होंगे.