'बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना' का ऐसे ले सकते हैं लाभ

K Raj Mishra
Nov 09, 2024

बिहार खेल छात्रवृति योजना को तीन श्रेणी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी जिले से लेकर राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की है.

इसमें 12 से 18 वर्ष की उम्र के 500 खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम खेल में पदक जीतने वालों को इसमें शामिल किया जा रहा है.

दूसरी कैटेगरी के तहत 12 से 24 आयु वर्ग के राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 200 खिलाड़ियों को हर साल 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.

इसमें वैसे एथलीट शामिल हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिए हैं या अखिल भारतीय विवि या राष्ट्रीय संघों द्वारा आयोजित खेल में पदक जीते हों.

तीसरी श्रेणी में ओलिंपिक स्तर के 25 खिलाड़ियों को 20 लाख रुपए प्रतिवर्ष मदद स्वरूप दिया जा रहा है.

इसमें ओलंपिक स्तर की योग्यता हासिल करने वाले वैसे खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये सालाना वित्तीय सहायता दी जा रही है.

छात्रवृत्ति पाने के योग्य खिलाड़ी scholarship.bihar.org वेबसाइट पर अपना फॉर्म भरकर अपने खेलों में प्राप्त प्रमाणपत्र को भी अपलोड करें.

बिहार खेल छात्रवृति योजना के माध्यम से उक्त तीनों स्तर के खिलाड़ियों को कैशलेस मेडिकल बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story