Patharchatta Ke Fayde: कितने दिनों में पत्थरचट्टा से निकल जाती है पेट की पथरी, जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 07, 2023

पत्थरचट्टा

कहते हैं कि इस पौधे का नाम पत्थरचट्टा इसलिए ही है, क्योंकि यह पत्थर को तोड़ने की क्षमता रखती है.

कामयाब

बता दें कि इस उपाय को पथरी निकालने के लिए सबसे ज्यादा कामयाब माना जाता है.

5 से 6 पत्ता

रोज सुबह खाली पेट 5 से 6 पत्ता चबाकर खाने से पथरी कुछ ही दिनों में निकल जाती है.

बीमारी

पथरी की बीमारी से लड़ने का सबसे आसान और कारगर उपाय पत्थरचट्टा के पत्ता है.

दर्द

पथरी की वजह से कई बार दर्द होता है तो यह कभी पेशाब की नली में रुकावट पैदा करता है.

किडनी

माना जाता है कि इस बीमारी में किडनी में एक छोटा पत्थर बन जाता है.

ज्यादा मसाला

साथ ही पथरी होने की एक और वजह है. जैसे ज्यादा मसाला खाना भी पथरी होने का कारण बन सकता है.

पेट में पथरी

डॉक्टर कहते हैं कि कम पानी पीने की वजह से पेट में पथरी होती है.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह महज अध्ययनों पर आधारित जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story