पत्थरचट्टा

घर के गार्डन या बालकनी में गमले में आप कई तरह के पौधे लगाते हैं. ऐसे में कई लोगों को औषधीय पौधे लगाने में अच्छा लगता है.

Gangesh Thakur
Sep 09, 2023

पत्थरचट्टा

एक ऐसा ही औषधीय पौधा है जिसका नाम पत्थरचट्टा है जो किडनी के स्टोन को बाहर निकालने में मदद करता है.

पत्थरचट्टा

किडनी स्टोन की समस्या को दूर करने के लिए पत्थरचट्टा सबसे ज्यादा कारगर औषधी है.

पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टा के पत्ते को भी अगर गमले में लगा दिया जाए तो यह जल्द ही पौधे का रूप ले लेता है और इसकी जड़ें मिट्टी में जम जाती है.

पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टा में भरपूर औषधीय गुण पाए जाते हैं, इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है.

पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टे के पत्ते का रोजाना सुबह सेवन आपकी पथरी की समस्या को दूर कर सकता है.

पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टा शरीर के दर्द को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टा में ड्यूरेटिक गुण मौजूद होते हैं जो शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं.

पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टे को आंतों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, इसके पत्ते का खाली पेट सेवन करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story