Bihar Richest District: बिहार का ये जिला है सबसे अमीर, जानें कितना है प्रति व्यक्ति आय

Nishant Bharti
May 03, 2024

Bihar Developed District

आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट की मानें तो सभी सूचकों की रैंकिंग के अनुसार पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, भोजपुर और सारण राज्य के विकसित जिले हैं.

Bihar Backward District

वहीं अररिया, शिवहर, बांका, किशनगंज और लखीसराय राज्य के पिछड़े जिले हैं.

Bihar Richest District

बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर जिला है.

Bihar Poorest District

राज्य का सबसे गरीब जिला शिवहर है. वहीं गरीबी में दूसरे नंबर पर अररिया और तीसरे स्थान पर सीतामढ़ी जिला है.

Bihar Per Capita Income

आर्थिक सर्वेक्षण में राज्य में प्रति व्यक्ति आय 59637 रुपये है.

Per Capita Income

पटना में प्रति व्यक्ति आय 114541 रुपये, बेगूसराय में प्रति व्यक्ति आय 46991 और मुंगेर में 44176 रुपये है. इसके साथ ही ये तीनों राज्य के सबसे समृद्ध जिले हैं.

Bihar Poorest District

सबसे गरीब जिला शिवहर में प्रति व्यक्ति आय 18980, अररिया में 19795 रुपये और सीतामढ़ी में 21448 रुपये है.

Patna Per Capita Income

वहीं बिहार के सबसे गरीब जिले शिवहर से राजधानी पटना में प्रति व्यक्ति आय लगभग छह गुणा से भी अधिक है.

VIEW ALL

Read Next Story