Patna Metro: जल्द आप कर सकेंगे पटना मेट्रो में सफर, जानें कब होगा शुरू

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Feb 01, 2024

Patna Metro

जनवरी 2027 में पटना को मिलगी ख़ास सौगात और आमजन के लिए उपलब्ध होगा मेट्रो. पटना में दो कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है.

Patna Metro

इसके साथ यहां के प्रसिद्ध चीजों को भी अंदर की दीवारों पर उकेरा जायेगा और यह नज़ारा बेहद खूबसूरत होगा.

Patna Metro

इस स्टेशन का आंतरिक साज सज्जा नायब होगा और स्थानित कला को इसमें तबज्जों दी जाएगी.

Patna Metro

नीचे से ऊपर जाने या ऊपर से नीचे आने के लिए बीच से ही दो एक्सीलेटर लगाए जा रहे हैं, जिससे नीचे ट्रेन पकड़ने जाना या ट्रेन से उतर कर बहार आना आसान होगा.

Patna Metro

गांधी मैदान हो या आकाशवाणी जमीं के नीचे दो फ्लोर का स्ट्रक्चर बने जा रहा है. जमीं के नीचे लगभग 22 मीटर की गहराई पर पटना मेट्रों चलेगी.

Patna Metro

मेट्रों का काम पटना में भूकंप जोन पांच के मानकों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. टनल बनाने के दरम्यान भी हर स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे पूरा किया जा रहा है.

Patna Metro

बोरिंग पाइप से लेकर दूसरे सभी बाधा को शिफ्ट करने के बाद टनल की खुदाई चल रही है और इसमें ज्यादातर चिकनी मिट्टी मिल रही है.

Patna Metro

टनल के ऊपर और आसपास के मकानों का भौतिक सत्यापन करने के बाद इसके अलाइनमेंट के रस्ते में आने वाले भूमिगत बाधाओं को हटाया जाता है.

Patna Metro

निर्माण कार्य में लगे तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, टनल बनाने में कई तरह की परेशानी आती है.

Patna Metro

आबादी वाले क्षेत्र में पटना में अंडरग्राउंड मेट्रों चलेगी. यह प्रोजेक्ट कॉरिडोर दो का हैं, जिसमें राजेंदर नगर से पटना जंक्शन तक जमीं के नीचे टनल में दौड़ेगी.

Patna Metro

मार्च महीने तक दोनों टीबीएम मोइनुल हक़ स्टेडियम से पटना युनिवेर्सिटी तक खुदाई करके टनल निर्माण का काम हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story