पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू, सबसे पहले इस रूट पर होगा परिचालन

K Raj Mishra
Dec 16, 2024

पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब 242 दिन और बचे हैं.

बिहार की नीतीश सरकार ने 15 अगस्त 2025 तक पहली मेट्रो रेल चलाने का लक्ष्य रखा है.

सबसे पहले मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आइएसबीटी तक पांच एलिवेटेड स्टेशनों के बीच मेट्रो दौड़ेगी.

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि प्रायरिटी कोरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है.

पहले चरण में मलाही पहाड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं.

ये सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे, यानी जमीन से ऊपर बनाए गए हैं. सिर्फ 15 मिनट में सफर पूरा हो जाएगा.

पटना मेट्रो का डिपो भी लगभग तैयार हो गया है. यहां से पूरे मेट्रो नेटवर्क को नियंत्रित किया जाएगा.

सीएम नीतीश ने मेट्रो के प्रायोरिटी कोरिडोर के निर्माण काम में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story