Chanakya Niti: अगर आपकी पत्नी में हैं ये 5 गुण, बहुत भाग्यशाली हैं आप!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 15, 2024

Acharya Chanakya

भारत के विद्वान व्यक्तियों में से एक आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में बहुत से बातों का जिक्र किया है.

Chanakya Niti

प्राचीन भारतीय राजनीतिक ग्रंथ के रचयिता और अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में महिलाओं के गुणों के बारे में भी वर्णन किया है.

Women Qualities

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जिन लोगों के जीवन में ऐसे गुणों वाली महिलाएं होती हैं. वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं.

Lakshmi Swarupa

चलिए हम आपको लक्ष्मी स्वरूपा महिलाओं के गुणों के बारे में बताते हैं. पूरा जानने के लिए अंत कर बने रहें.

Kind Nature

स्त्री को दया की मूरत कहा जाता है. जिन महिलाओं में दया की भावना होती हैं, ऐसी स्त्री को पाने वाले पुरुष काफी भाग्यवान होते हैं.

Soft Spoken

अगर आपके जीवन में मधुर वाणी बोलने वाली पत्नी है तो आप और आपका परिवार बहुत भाग्य वाला है. ऐसी स्त्री को सभी लोग पसंद करते हैं. इनका रिश्ता सभी के साथ अच्छा बना रहता है.

Saving

जिस घर में बचत करने वाली गृहिणी होती है. उस घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. ऐसी स्त्री को पाने वाले पुरुष के जीवन में तरक्की आती है.

Respecting Nature

जिन स्त्रियों के मन में घर के बड़ों के प्रति मान-सम्मान और छोटों के प्रति प्रेम और आदर का भाव होता है, वैसी स्त्री घर की सौभाग्य होती है.

Religious

जिन महिलाओं में अपने धर्म के प्रति आस्था और नित-दिन घर में पूजा-पाठ करने की आदत होती हैं, ऐसी स्त्रियों के घर में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story