Petrol Pump Kaise Khole: पेट्रोल पंप खोलने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 04, 2023

रिटेल आउटलेट

पैक्स उन्हीं जगहों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से रिटेल आउटलेट की रिक्तियां निकाली गई है.

सहकारिता विभाग

इसके अलावा जानकारी और सहायता के लिए सहकारिता विभाग के टॉल फ्री नंबर 1800 1800 110 (सुगम) पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

आवदेन

बता दें कि आवदेन करते समय किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए support@petrolpumpdealerchayan.in पर संपर्क किया जा सकता है.

क्षेत्रवार और डीलरवार

आवेदक पैक्स राज्य या क्षेत्रवार और डीलरवार (IOCL / BPCL/HPCL ) विज्ञापन के साथ-साथ विज्ञापित स्थानों की जिलावार सूची भी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

आधिकारिक लिंक

इच्छुक या पात्र पैक्सों को इस आधिकारिक लिंक (https://www.petrolpumpdealerchayan.in) पर जाकर CC2 या ओपन श्रेणी में ऑनलाइनआवेदन करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

मजबूत वित्तीय आधार

ताकि वे खुद को एक मजबूत वित्तीय आधार के साथ बहुउदेश्यीय सोसाइटी में बदलने में सक्षम हो सके.

पैक्स

प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) को भी अब खुदरा पेट्रोल और डीजल बिक्री केन्द्र संचालित करने के लिए तैयार किया जा रहा है.

पूरा करना होगा यह मानक

विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इच्छुक और मानक पूरा करने वाले पैक्सों को आवेदन करवाएं.

VIEW ALL

Read Next Story