खाली पेट खाएं पीतांबर के पत्ते, मिलेगा कैंसर,शुगर सहित इन 4 बीमारियों से छुटकारा

Sep 04, 2023

पीतांबर के पौधे को कई नामों से जाना जाता है. इसे एड़गज, दादमारी, कैंडल बुश, रिंगवर्म श्रब आदि नामों से भी जाना जाता है.

भारत समेत एशियाई देशों में पीतांबर पौधे का कई बीमारियों में दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

पीतांबर के पत्ते में एंटी-एलर्जिक, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीकैंसर, एंटीडायबेटिक और एंटीफंगल गुण होता है.

पीतांबर के पत्तों में फ्लेवोनेस, फ्लेवोनोएड, फ्लेवोनोल्ड, ग्लाइकोसाइड, एलाटिनोन, डी ग्लूकोसाइड जैसे कंपाउड होता है जो मेटाबोलिज्म को बूस्ट कर नेचुरल तरीके से इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है.

वैज्ञानिकों ने चूहों और मानव कैंसर कोशिकाओं पर प्रयोग के दौरान पाया कि पीतांबर की पत्तियों से निकाले गए रस से कैंसर कोशिकाओं का नाश हो जाता है.

पीतांबर की पत्तियों से स्किन संबंधी हर तरह की फंगल या बैक्टीरियल बीमारियों से छुटाकारा पाया जा सकता है.

पीतांबर के पत्ते के सेवन से ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story